After years of underwhelming performances, many thought IPL 2019 will be the edition when Royal Challengers Bangalore finally break their title jinx. However, it has been another astonishingly poor start for RCB with three back-to-back defeats relegating them to the bottom of the table. Virat Kohli and his team have struggled both with the bat and ball. RCB captain Virat Kohli himself has struggled to get going with the bat.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच आज चल रहे मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बैंगलौर को पहला झटका 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा और कप्तान कोहली चलते बने. विराट कोहली 25 गेंद पर 23 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद पर आउट हो गए, कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस गोपाल ने धमाकेदार बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स को भी पवेलियन भेज दिया, ट्विटर पर कोहली हुए ट्रोल।
#IPL2019 #ViratKohli #Shreyas Gopal #RCBvsRR